ASHISH MISHRA
Ashish Mishra

Saturday

Jio का अतिरिक्त डेटा ऑफरः किन-किन स्मार्टफोन को मिल रहा है फायदा


पिछले साल लॉन्च के साथ रिलायंस जियो ने टेलीकॉम की दुनिया को बदल कर रख दिया। देशभर के ग्राहकों को मुफ्त 4जी डेटा देकर कंपनी ने एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी। आज की तारीख में रिलायंस जियो की सेवाएं मुफ्त नहीं हैं, लेकिन यह अब भी बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सस्ती हैं। सस्ते दाम वाले रीचार्ज पैक पेश करने के साथ रिलायंस जियो ने कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने साथ साझेदारी भी की है। इस पार्टनरशिप के ज़रिए ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा मिलता है। इसके लिए कम से कम 309 रुपये वाले पैक से रीचार्ज करना होता है। Samsung, Xiaomi, Micromax, Oppo और Vivo सहित भारतीय मार्केट की सभी नामी कंपनियां रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में अतिरिक्त डेटा दे रही हैं।
अतिरिक्त डेटा को रीडीम करने के लिए उपभोक्ता को मायजियो ऐप में जाना होगा। यहां पर माय वाउचर सेक्शन में रीडीम आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद ऑफर में बताए गए न्यूनतम राशि से रीचार्ज करना होगा। इसके बाद अतिरिक्त डेटा अपने आप ही अकाउंट में आ जाएगा। रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि मायजियो डेटा बैलेंस में अतिरिक्त डेटा जुड़ने में 48 घंटे तक का वक्त लग सकता है। अगर आप आखिरी तारीख तक इस ऑफर को इस्तेमाल में नहीं लाते हैं तो अतिरिक्त डेटा अपने आप रद्द हो जाएगा। आइए एक नज़र उन कंपनियों पर डालते हैं जिन्होंने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है।
रिलायंस लाइफ
रिलायंस के चल रहे ऑफर के तहत, ग्राहकों को 30 दिसंबर तक लाइफ सी459 और सी451 खरीदने पर क्रमशः 4,699 रुपये और 4,999 रुपये चुकाने होंगे। इन फोन के साथ मुफ्त जियो प्राइम मेंबरशिप और 459 रुपये वाला पहला रीचार्ज मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा, 31 मार्च 2018 से पहले हर रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
लाइफ स्मार्टफोन के बाकी दूसरे स्मार्टफोन पर, ग्राहकों को 309 रुपये, 399 रुपये, 459 रुपये या 499 रुपये के रीचार्ज पर 31 मार्च 2018 से पहले 6 जीबी डेटा का भी ऑफर है। इसी तरह 509 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराने पर 12 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इन डिवाइस में Earth 1, Earth 2, Water 1, Water 7S, Water 8, Water 10, Water 11, F1, F1S, और Wind 4S शामिल हैं।
सैमसंग
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के खरीदारों को प्रमोशनल ऑफर के तहत 309 रुपये का रीचार्ज कराने पर 28 जीबी की जगह 56 जीबी डेटा (हर रोज 2 जीबी डेटा) मिलेगा। यह अतिरिक्त डेटा 8 रीचार्ज के लिए उपलब्ध होगा, जिसक मतलब है कि स्मार्टफोन के साथ कुल 448 जीबी डेटा मिलेगा। सैमसंग के दूसरे 4जी फोन पर कुल 180 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा अगर ग्राहक 309 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप जान सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन पर यह ऑफर मिलेगा या नहीं।
वीवो
वीवो वी7 और वी7+ के ग्राहकों को रिलायंस जियो के 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। यह ऑफर 31 मई, 2018 तक वैध है। वीवो एक्स5 मैक्स और वी5 प्लस के ग्राहकों को 309 रुपये या ज़्यादा के अधिकतम 6 रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। दूसरी तरफ़ Vivo Y21L, Y27L, Y31L, Y51L, V1, V1Max, V3, V3Max, X5Pro, Xshot, Y55L, V5, Y53, Y55S, Y66, V5S, और Y69 खरीदने पर 7 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
ओप्पो
Oppo F5, F5 Youth, F1 Plus, F3 और F3 Plus खरीदने पर ग्राहकों को 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 100 जीबी अतिरिक्त रिलायंस जियो डेटा मिलेगा। सिम को 10 रीचार्ज कराने के दौरान हर बार अतिरिक्त 10 जीबी डेटा के तौर पर दिया जाएगा। यह ऑफर 31 मार्च 2018 तक ही है। इसी तरह Oppo F1s, A33f, A37F, A37Fw, A57, A71 यूज़र को 6 रीचार्ज पर अतिरिक्त 10 जीबी डेटा मिलेगा।  
शाओमी
शाओमी-जियो की साझेदारी के तहत, चुनिंदा हैंडसेट यूज़र 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा पाएंगे। यह ऑफर अधिकतम छह रीचार्ज के लिए है और इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। इस लिस्ट में शामिल हैंडसेट हैं-  Xiaomi Redmi 2, Redmi 2 Prime, Redmi Note 4G, Redmi Note 4G Prime, Mi 4i, Redmi Note 3, Mi 5, Mi Max, Mi Max Prime, Redmi 3s, Redmi 3s Plus, Redmi 3s Prime, Redmi Note 4, Redmi 4A, Redmi 4, और Mi A1.
मी मैक्स 2 के खरीदारों को 31 मार्च 2018 तक रीचार्ज कराने पर जियो हर रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रही है। एक बार फिर, इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 309 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।
मोटोरोला
अगर आपने मोटो ज़ेड प्ले (10 अगस्त, 2017 के बाद) और मोटो ज़ेड2 प्ले (15 जून 2017 के बाद) खरीदा है, तो आपको अधिकतम छह रीचार्ज पर 10 जीबी के हिसाब से कुल 60 जीबी अतिरिक्त डेटा मिल जाएगा। 10 अगस्त के बाद Moto C, Moto E, Moto M, Moto E3 Power, Moto G4 Play, Moto G5, Moto G5 Plus, Moto G5S और  Moto G5S Plus खरीदने वाले ग्राहकों को 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाले इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कम से कम 309 रुपये के रीचार्ज की बाध्यता है।
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स डुअल 5 खरीदारों को 5 बार 309 रुपये या इससे ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा, यानी कुल 50 जीबी अतिरिक्त डेटा। इसी तरह, Dual 5, Vdeo 1, Vdeo 2, Vdeo 3, Vdeo 4, Bharat 2, Evok Power, Evok Note, Bolt Selfie, Canvas 5 Lite, Unite 4 Plus, Yureka S, Yureka Black, Yunicorn, Canvas 1, Yunique 2, Selfie 2 हैंडसेट यूज़र को भी 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि यूज़र को इस ऑफर का फ़ायदा तभी मिलेगा जबकि आपने जियो सिम का इस्तेमाल अपने माइक्रोमैक्स हैंडसेट में 27 नवंबर या उसके बाद पहली बार किया हो।
कैनवस इनफिनिटी सीरीज़ की बात करें तो, ग्राहकों को छह रीचार्ज पर 5 जीबी डेटा मिलेगा। जबकि इवोक डुअल नोट खरीदारों को यही फायदा पांच रीचार्ज के लिए मिलेगा। सभी हैंडसेट के लिए इस ऑफर की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2018 है।
लेनोवो
Lenovo A7700, A6600, K5 Plus, K6 Power, K6 Note, K5 Note और K8 ग्राहकों को 309 रुपये या ज़्यादा के छह रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस ऑफर को पाने के लिए अंतिम तारीख़ 31 मार्च, 2018 है।
नोकिया
नोकिया 8 खरीदने वाले यूज़र को 10 रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा यानी कुल मिलाकर 100 जीबी अतिरिक्त डेटा। यह ऑफर 31 अगस्त, 2018 तक है और सब्सक्राइबर को इस ऑफर के फायदे के लिए 309 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराना होगा। इसी तरह, नोकिया 5 और नोकिया 3 के यूज़र को 10 रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा, और नोकिया 3 व नोकिया 2 के ग्राहकों को 9 से ज़्यादा रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा का ऑफर है।
वनप्लस
वनप्लस 5टी भले ही इस लिस्ट में ना हो, लेकिन जिनके पास वनप्लस 5, वनप्लस 3टी, वनप्लस 3 और वनप्लस 2 है उन्हें 60 जीबी अतिरिक्त Jio डेटा मिलेगा। 31 मार्च, 2018 से पहले इन हैंडसेट यूज़र को 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। हालांकि, इन ऑफर को पाने के लिए शर्त है कि जियो नंबर का इस्तेमाल इन हैंडसेट पर 18 अगस्त, 2017 से पहले ना हुआ हो।
Posted by Gadgets 360
Share:

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

About Me

authorHello, my name is Ashish Mishra. I'm 28 year old self-employed ,.
Learn More →

Categories

Labels

Featured Post

How to link Aadhaar card with PAN card

Recent Posts

Theme Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.