ASHISH MISHRA
Ashish Mishra

Computer and Laptop Service

Computer problems? We provide fast service for your home or business. This can be done with an on-site service visit, or remote and phone support.

Computer and laptop Sales

Let us help you find the right laptop or desktop computer for you. We will also deliver, set-up, configure, teach, and transfer your files!

Wireless Networking

Offering wireless network setup and troubleshooting so you can enjoy the freedom of WIFI.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Virus Removal

Virus got you down? We clean your pc and make it safe to use again.

Monday

How to Customize Blogger Post Templates


Prepare your Post Template:

  1. Create a new post and make sure it has all of the formatting and text in it that you want to appear in every post. You might want to have a consistent sign-off like “Thanks for reading” or a signature image, or a related link like I do. Copy and paste from an existing post if that’s quicker
  2. If it’s an existing post, make sure you delete any information you don’t want to appear. You might also consider replacing text with placeholder words for where you expect to type later. I use things like “Text here” and “Link here”
  3. Check once more the post looks exactly the way you want it too
  4. Click the Edit Html tab above your post
  5. Select and copy all of the HTML code in the window

Create your Post Template:

  1. Open your Blogger Dashboard in a new browser window or tab
  2. Click on Settings beside the Blog you want to create a Post Template for
  3. Click on the Formatting link at the top of the page
  4. Scroll to the bottom of the page till you find the Post Template section
  5. Paste the HTML you copied earlier into the Post Template box and press the Save Settings button

Test your Post Template:

  1. Switch back to the Posting tab
  2. Create a new post
  3. Check the Post Template has automatically inserted your default format into the post
  4. Finish writing your witty and informative post
  5. Publish the post and check the whole thing looks the way it should
  6. If you’re happy, congratulations on making your blogging just that bit easier
  7. If you’re not happy, keep fiddling until you get it just the way you want (it will be worth the effort)
Once again, I hope you’ve found this post useful. Let me know what you think in the comments. I’d love to hear from you all.
Thanks,
Share:

Thursday

डाटा को इस तरह करें परमानेंट डिलीट


नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले या बाद में अक्सर लोग पुराने फोन को बेचने का सोचते हैं। इससे नया फोन लेने के लिए पैसो में मदद भी हो जाती है और एक तरह से पैसों की बचत भी हो जाती है| बाजार में भी कई दुकानें या इ-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जो पुराने फोन बदलने या बेचने का ऑफर देते हैं। इसके बदले या तो आपको एक तय अमाउंट मिलता है या नए फोन में डिस्काउंट। ऐसे में कई बार यूजर्स उन बातों को भूल जातें है, जिसके चलते उनके फोन की प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है।

ज्यादातर यूजर्स सोचते हैं कि फोन को फॉर्मेट करने के बाद उनका डाटा डिलीट हो गया। लेकिन हैकर्स और साइबर क्रिमिल्स के पास ऐसे कई सॉफ्टवेयर होते हैं, जो आपके डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं। ये भी हो सकता है कि जिसे आपने अपना पुराना फोन बेचा हो, वो इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपके डिलीट किए डाटा को रिस्टोर कर ले। ऐसे में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने डाटा को सेफ तरीके से डिलीट कर सकते हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से कैसे करें डाटा डिलीट?
गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बदलाव किए हैं। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में डिफाल्ट इनक्रिप्शन होता है। लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप या इससे नीचे OS पर काम करता है, तो आपको अपने स्मार्टफोन को इनक्रिप्ट करना होगा।
  • अगर आप गूगल का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने फोन को इनक्रिप्शट करने के लिए Settings में जाएं और फिर Security & Location में जाएं ।
  • सैमसंग स्मार्टफोन के यूजर्स Settings में जाएं, इसके बाद Lock screen और फिर Security Encrypt Phone पर क्लिक करें।
  • फोन को इनक्रिप्ट करने के बाद अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम एप में जाकर मैन्युअल sign out करें। इसके बाद अपने फोन के Settings में जाएं और अपने सभी गूगल अकाउंट्स को sign out करें।
  • इसके बाद आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं।
  • गूगल स्मार्टफोन यूजर्स Settings में जाएं, फिर System में, इसके बाद Reset options और फिर Erase all data पर क्लिक करें।
  • ऐसे ही सैमसंग यूजर्स Settings>General management>Reset >Factory data reset पर जाकर रिसेट करे।
  • Xiaomi यूजर्स के लिए Settings > Additional Settings > Backup & Reset > Factory data reset.
  • अगर आपके पास OnePlus स्मार्टफोन है तब Settings > Backup & Reset > Factory data reset.
  • Honor यूजर्स Settings > System > Reset > Factory data reset पर जाकर अपने डाटा को डिलीट करें।
Share:

सैमसंग मॉल फीचर के साथ गैलेक्सी On7 प्राइम भारत में लॉन्च,


क्या है सैमसंग मॉल फीचर?
सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करने से पहले जानते हैं की सैमसंग मॉल फीचर क्या है। सैमसंग मॉल फीचर के अंतर्गत यूजर्स असल जिंदगी के किसी उत्पाद की पिक्चर लेकर या अपनी गैलरी में से किसी पिक्चर को उस उत्पाद को ऑनलाइन ढूंढने में इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्पाद मिलने पर यूजर्स उन्हें सैमसंग मॉल के यूनिवर्सल कार्ट फीचर की मदद से खरीद पैनेज। सैमसंग मॉल फीचर के जरिए यूजर्स मल्टिपल साइट्स को एक ही जगह पर देख पाएंगे। इसे ऑल-इन-वन शॉपिंग का नाम दिया गया है।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम फोन On7 प्राइम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर कार्य करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 SoC के साथ इसमें 3GB/4GB रैम दी गई है।  कैमरा की बात करें तो, इसमें 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 13MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 32GB और 64GB दोनों ही वैरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 3300 mAh की बैटरी करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम की कीमत : भारत में इस फोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12990 रुपये रखी गई है। वहीं, 4GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14990 रुपये है। फोन गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

Share:

Sunday

Airtel लाया अब 59 रुपये का सस्ता कॉलिंग और डाटा प्लान


एयरटेल ने एक बार फिर से जियो को चैलेंज करते हुए नया प्लान एक और सस्ता प्लान किया है। इस प्लान की कीमत 59 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला जियो के 52 रुपये वाले प्लान से होगा जिसमें 7 दिन की वैधता के साथ 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। तो आइए जानते हैं एयरटेल के इस 59 रुपये वाले प्लान के बारे में।


सबसे पहले आपको बता दें कि एयरटेल का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान की कीमत 59 रुपये है और इसके तहत रोमिंग समेत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 500MB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 27 दिनों की होगी। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे।
Share:

दुनिया में इन 5 कंपनियों के सबसे ज्यादा बिकते हैं स्मार्टफोन

सैमसंग : इस दक्षिण कोरियाई कंपनी का स्मार्टफोन के बाजार में पुरी दुनिया में जलवा है। इसके अलावा यह दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को भी स्मार्टफोन के चिप और स्क्रीन की आपूर्ति करती है। सैमसंग की वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 23.3 फीसदी हिस्सेदारी है और भारत में भी सबसे ज्यादा फोन इसी कंपनी के बिकते हैं।


एप्पल : सैमसंग के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एप्पल के स्मार्टफोन बिकते हैं और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है। कंपनी ने पिछले साल दुनिया भर में कुल 4.1 करोड़ आईफोन्स की बिक्री की और साल-दर-साल आधार पर 1.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

हुआवेई : चीन की कंपनी हुआवेई की वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 11.3 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले साल कंपनी ने कुल 3.85 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की। कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी10 के साथ ही मध्यम खंड के स्मार्टफोन्स की खूब बिक्री होती है।

ओप्पो : ओप्पो स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर है। कंपनी ने साल 2017 में दुनिया भर में कुल 2.78 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.1 फीसदी रही। कंपनी ने इसके पिछले साल की तुलना में अपनी बाजार हिस्सेदारी में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

श्याओमी : श्याओमी का नोट 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। वैश्विक स्तर पर कंपनी पांचवे नंबर पर है। कंपनी ने पिछले साल दुनिया भर में कुल 2.12 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की और इसकी बाजार हिस्सेदारी 6.2 फीसदी है। भारतीय बाजार पर श्याओमी प्रमुखता से ध्यान दे रही है और देश भर में अपने ऑफलाइन नेटवर्क का विस्तार कर रही है।
Share:

Saturday

WhatsApp ग्रुप चैट में जल्द आएगा एक नया फ़ीचर, एडमिन को मिलेगी और ताकत


व्हाट्सऐप ग्रुप चैट में एक नए बटन की टेस्टिंग कर रही है जिसके जरिए एक एडमिन किसी दूसरे एडमिन को 'डीमोट' या 'डिस्मिस' कर पाएंगे। यानी उन्हें ग्रुप से डिलीट किए बिना ही ऐसा करना संभव होगा और आम ग्रुप मेंबर के तौर पर उन्हें दोबारा ग्रुप में शामिल करने की जरूरत भी नहीं होगी। व्हाट्सऐप इस फ़ीचर को एंड्रॉयड (बीटा वी2.18.12) और आईओएस ऐप पर टेस्ट कर रही है। 
अभी, जब एक एडमिन अपने साथी एडमिन को हटाना चाहता है तो उसे पहले ग्रुप से उस यूज़र को हटाना पड़ता है और फिर ग्रुप में शामिल करने के लिए उसको दोबारा जोड़ने की जरूरत होती है।
WABetaInfo के मुताबिक,  एक फैन ने नए व्हाट्सऐप फ़ीचर को सबसे पहले देखा। नया विकल्प ग्रुप इन्फो सेक्शन में मौज़ूद है। किसी ग्रुप चैट में दायीं तरफ़ ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर आप Group Info सेक्शन एक्सेस कर सकते हैं। ग्रुप इन्फो में आपको किसी एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले एक एडमिन के तौर पर डिस्मिस करने का विकल्प दिख जाएगा। 
रिपोर्ट में आगे बताया गया, ''व्हाट्सऐप अभी आईओएस के लिए इस फ़ीचर पर काम कर रही है और जल्द ही यह सभी यूज़र के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट बीटा ऐप 2.18.12 में नया फ़ीचर पहले ही डिफॉल्ट तौर पर उपलब्ध है।''
फेसबुक के स्वामित्व वाले ऐप द्वारा ग्रुप एडमिन को और ज़्यादा ताकत दिए जाने की उम्मीद है। जिससे वे सभी बाकी सदस्यों को टेक्स्ट मैसेज, तस्वीरें, वीडियो, जिफ़, डॉक्यूमेंट या वॉयस मैसेज भेजने से रोक पाएंगे।
लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के वर्ज़न 2.17.30 के जरिए रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप्स सेटिंग को जारी कर दिया है। Restricted Groups सेटिंग को सिर्फ ग्रुप एडमिन ही एक्टिवेट कर सकते हैं। लेकिन, एडमिन मीडिया शेयर करने के अलावा सामान्य तरीके से चैट कर सकते हैं। 
एक बार प्रतिबंधित होने के बाद, दूसरे सदस्यो को मैसेज पढ़ने होंगे और वो उन पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे। ग्रुप में मैसेज या कोई मीडिया फाइल भेजने के लिए उन्हे मैसेज एडमिन बटन पर क्लिक करना होगा। इस मैसेज को ग्रुप में भेजने के लिए एडमिन द्वारा अप्रूव कराना होगा।
Share:

BSNL के प्रीपेड अनलिमिटेड प्लान अब हुए और फायदेमंद


बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता बढ़ दी है। इन पैक में 186 रुपये, 187 रुपये, 349 रुपये , 429 रुपये, 485 रुपये और 666 रुपये वाले पैक शामिल हैं। अब अपग्रेड के साथ, सरकारी टेलीकॉम कंपनी अधिकतम 129 दिन की वैधता वाला पैक ऑफर कर रही है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस और 1.5 जीबी तक डेटा मिलता है। कंपनी द्वारा लिया गया यह फैसला जियो से चुनौती के चलते उठाया गया है। बता दें कि जियो पहले ही कम दाम वाले अनलिमिटेड वॉयस कॉल पैक ऑफर कर रही है। 
बीएसएनएल के अपग्रेड पैक की बात करें तो, अब 186 रुपये, 349 रुपये और 429 रुपये वाले पैक में क्रमशः 28, 54 और 81 दिन के लिए 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं 485 रुपये और 666 रुपये वाले पैक म3न क्रमशः 90 दिन और 129 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा हर रोज़ मिलेगा।  गौर करने वाली बात है कि नए बीएसएनएल पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी व रोमिंग कॉल ( मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) के अलावा 100 एसएमएस हर रोज भी मिलते हैं। बाकी कंपनियों के अनलिमिटेड पकमें भी यही सभी सुविधाएं मिलती हैं।
बता दें कि बीएसएनएल के अलावा, रिलाइंस जियो 28 दिन की वैधता के साथ 149 रुपये में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है। इस पैक में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा भी मिलती है। इसी तरह, 349 रुपये वाले जियो के पैक में भी 70 दिन की वैधता के सथ्यही सभी फायदे मिलते हैं। मुंबई की टेलीकॉम ऑपरेटर 198 रुपये में 28 दिन के लिए 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर कर रही है जबकि498 रुपये वाले पैक में ये सभी फायदे 91 दिन के लिए मिलते हैं। 
Share:

Friday

22 खतरनाक एप्स को तुरंत अपने स्मार्टफोन से करें डिलीट


दरअसल कई एप्स हैं जिनपर चल रहे विज्ञापन को आप बंद नहीं कर सकते। ऐसे में इन विज्ञापनों में कई खतरनाक वायरस हो सकते हैं, जो आपके मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही ये एप्स आपके डाटा को लीक कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी ही 22 एप्स की साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी ने लिस्ट जारी की है। हालांकि चेक प्वाइंट ने गूगल को इन एप्स की जानकारी दे दी है और जल्द ही ये एप्स गूगल स्टोर से हटा दी जाएंगी।
क्योंकि हम आपको उन 22 खतरनाक एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इंस्टॉल करें। अगर आपके स्मार्टफोन में ये एप्स पहले से ही हैं तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल करें।

  1. WiFi Security Master - WiFi Analyzer, Speed Test: 
  2. Network Guard:
  3. File Transfer Pro:
  4. Free WiFi Connect: 
  5. Realtime Booster: 
  6. Dr. Clean Lite: 
  7. Smart Free WiFi: 
  8. Brightest LED Flashlight-Pro: 
  9. Smart Swipe:
  10. LED Flashlight: 
  11. Voice Recorder Pro:
  12. Free WiFi Pro:
  13. Call Recorder Pro:
  14. Brightest LED Flashlight-almighty:
  15. Brightest Flashlight: 
  16. Call Recording Manager: 
  17. Call Recorder: 
  18. Realtime Cleaner: 
  19. Super Flashlight lite: 
  20. Wallpaper HD – Background: 
  21. Cool Flashlight: 
  22. Master WiFi Key: 
Share:

आपका फेसबुक अकाउंट कब और कहां हुआ इस्तेमाल, इस ट्रिक से करें पता

इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्मार्टफोन यूजर्स कैसे करें पता
1.   सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक एप को ओपन करें। इसमें ऊपर की तरफ नजर रहीं तीन लाइन्स को टैप करें। इसमें आपको एप सेटिंग का विकल्प मिलेगा।
2.   इसमें अकाउंट सेटिंग के विकल्प का चुनाव करें।
3.   इसके बाद 'सिक्योरिटी और लॉग इन' के विकल्प पर जाएं।
4.   यहां आपको 'Where you're logged in' का विकल्प मिलेगा। इसमें आपको उन डिवाइसेज का ब्यौरा दिखेगा जहां आपने हाल ही में लॉग-इन किया होगा। सभी डिवाइसेज को देखने के लिए 'See more' के विकल्प पर क्लिक करें।
5.   इस विकल्प का चुनाव करते ही सभी डिवाइसेज की लिस्ट आपके सामने जाएगी।
6.   इसके तहत जहां-जहां आपने लॉग-इन किया होगा, उन सभी से लॉग-आउट करने का विकल्प मिलेगा।
लैपटॉप यूजर्स कैसे करें पता
1.   लैपटॉप में भी यह प्रक्रिया लगभग एक सामान है। स्क्रीन पर ड्राप डाउन के आइकन पर क्लिक करें।
2.   इसमें सेटिंग के विकल्प पर जाएं।
3.   सेटिंग्स में फोन की ही तरह सिक्योरिटी और लॉग-इन का विकल्प मिलेगा।
4.   यहां आपको 'Where you're logged in' का सेक्शन मिलेगा।
5.   इसमें 'See More' के विकल्प पर क्लिक करें
6.   यहां भी आपको सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का विकल्प मिलेगा।
इस ट्रिक से आप पता लगा सकते हैं की आपने कहां-कहां अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन किया है और सुरक्षा के लिहाज से उसे लॉग-आउट भी कर सकते हैं।

Share:

Total Pageviews

About Me

authorHello, my name is Ashish Mishra. I'm 28 year old self-employed ,.
Learn More →

Categories

Labels

Blog Archive

Featured Post

How to link Aadhaar card with PAN card

Recent Posts

Theme Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.