क्या है सैमसंग मॉल फीचर?
सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करने से पहले जानते हैं की सैमसंग मॉल फीचर क्या है। सैमसंग मॉल फीचर के अंतर्गत यूजर्स असल जिंदगी के किसी उत्पाद की पिक्चर लेकर या अपनी गैलरी में से किसी पिक्चर को उस उत्पाद को ऑनलाइन ढूंढने में इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्पाद मिलने पर यूजर्स उन्हें सैमसंग मॉल के यूनिवर्सल कार्ट फीचर की मदद से खरीद पैनेज। सैमसंग मॉल फीचर के जरिए यूजर्स मल्टिपल साइट्स को एक ही जगह पर देख पाएंगे। इसे ऑल-इन-वन शॉपिंग का नाम दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करने से पहले जानते हैं की सैमसंग मॉल फीचर क्या है। सैमसंग मॉल फीचर के अंतर्गत यूजर्स असल जिंदगी के किसी उत्पाद की पिक्चर लेकर या अपनी गैलरी में से किसी पिक्चर को उस उत्पाद को ऑनलाइन ढूंढने में इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्पाद मिलने पर यूजर्स उन्हें सैमसंग मॉल के यूनिवर्सल कार्ट फीचर की मदद से खरीद पैनेज। सैमसंग मॉल फीचर के जरिए यूजर्स मल्टिपल साइट्स को एक ही जगह पर देख पाएंगे। इसे ऑल-इन-वन शॉपिंग का नाम दिया गया है।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम फोन On7 प्राइम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर कार्य करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 SoC के साथ इसमें 3GB/4GB रैम दी गई है। कैमरा की बात करें तो, इसमें 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 13MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 32GB और 64GB दोनों ही वैरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 3300 mAh की बैटरी करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम की कीमत : भारत में इस फोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12990 रुपये रखी गई है। वहीं, 4GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14990 रुपये है। फोन गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
0 comments:
Post a Comment