ASHISH MISHRA
Ashish Mishra

Thursday

देश में करीब 50 करोड़ लोग अभी इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैं।


देश में करीब 50 करोड़ लोग अभी इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैं।
नई दिल्‍ली. दुनिया में दूसरा सबसे ज्‍यादा इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वाले भारतीय के बारे में यह जान कर आप जरूर चौंक जाएंगे कि लाखों भारतीय कभी भी गूगल व ई-मेल का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं। देश में करीब 50 करोड़ लोग अभी इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैं जिनमें से सिर्फ 5 करोड़ लोग ही रिटेल, ट्रेवल-बुकिंग और खाने का ऑर्डर इंटरनेट के जरिए करते हैं। यह जानकारी बेंगलूरु स्थित रेड सियर कंसल्टिंग ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। रेडसियर की रिपोर्ट सोशल मीडिया, मोबाइल वॉलेट और फूड सर्विस देने वाली टेक कंपनियों के अलावा 10,000 से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से जुटाए गए जानकारी पर है।

इस्‍तेमाल करने वालें कुल संख्‍या
इंटरनेट चालाने वालों की कुल संख्‍या: 50 करोड़
शोसल साइट्स : 25 करोड़
गूगल, ई-मेल यूज :20 करोड़
बैंकिंग, रिचार्ज और पेड सर्विस: 16.5 करोड़
ऑनलाइन रिटेल, ट्रेवल बुकिंग, फूड सर्विस: 5 करोड़

आधे इंटरनेट यूजर्स के पास सोशल मीडिया अकाउंट
रेडसियर के मुताबिक भारत में कुल इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वाले लोगों में आधे के पास सोशल मीडिया का अकाउंट है। रिलायंस जियो के सस्‍ते इंटरनेट पैक और फिचर फोन पर वाट्सअप के इस्‍तेमाल होने से इनकी संख्‍या तेजी से बढ़ी है। भारत में अभी लाखों की संख्‍या ऐसे लोगों की है जिनका सोशल अकाउंट है लेकिन कोई ई-मेल एड्रेस नहीं है।

ऑनलाइन बैंकिंग यूज: 5 में से सिर्फ 1 लोग
इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वालों का संख्‍या बढऩे के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग इस्‍तेमाल करने वाले लोग का औसत 5:1 का है। यानी, 5 में से सिर्फ 1 लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्‍तेमाल करते हैं। ऑनलाइन बैकिंग इस्‍तेमाल नहीं करने की सबसे बड़ी फ्रॉड होने का डर है।

2020 तक 215 अरब डॉलर का मार्केट होगा
अभी भारत में इंटरनेट उद्योग का बाजार 100 अरब डॉलर का है जो 2020 तक बढ़ कर 215 अरब डॉलर का हो जाएगा। वहीं, इंटरनेट के इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या 2021 तक बढ़कर 83 करोड़ हो जाएगी।

भाषा बड़ी समस्‍या
भारत में इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वालों के समाने सबसे बड़ी समस्‍या भाषा को लेकर है। 17.5 करोड़ अंग्रेजी इंटरनेट यूजर्स से दूसरे भाषा के 23.4 करोड़ लोग काफी पीछे हैं। इसकी वजह 70 फीसदी भारतीय स्‍थानीय भाषा पंसद करते हैं लेकिन अंग्रेजी के मुकाबले ऐसे कंटेट की हिस्‍सेदारी सिर्फ 0.01 फीसदी है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

About Me

authorHello, my name is Ashish Mishra. I'm 28 year old self-employed ,.
Learn More →

Categories

Labels

Blog Archive

Featured Post

How to link Aadhaar card with PAN card

Recent Posts

Theme Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.